चुनाव आयोग के निर्देश
यदि किसी भी गाड़ी में दस हजार से ज्यादा की उपहार सामग्री पायी जाती हैं या 50000 रुपये से अधिक धनराशि *(कार्य सरकार, बैंक सम्बन्धी को छोड़कर)* तो आचार संहिता के उल्लघंन में आता है ऐसा पाये जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लघंन में कार्यवाही की जायेगी हैं।इसलिये ध्यान दे आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन करने में आदर्श आचार संहिता का पालन करे और दूसरे से भी पालन कराये।
जनहित में जारी – चुनाव आयोग के निर्देश
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5