मिर्जापुर में बेमौसम हो रही बरसात के चलते कहीं खुशियां तो कहीं समस्याएं उजागर हो रही हैं ।
नगर विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां चल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन प्रतीत हो रहा है ।
सीवर लाइन अमृत योजना के तहत खोदी गई सड़कें मिट्टी गड्ढे टूटी फूटी सड़कें इस बरसात के दौरान भारी समस्या उत्पन्न कर रही है ।
फिलहाल तेज बिजली की कड़क गड़गड़ाहट और भयानक आकाशी आवाज के बीच चमकते रोशनी से कहीं घबराहट तो कहीं चिंताएं लोगों की बढ़ गई है ।
जबरदस्त बरसात जनपद के सभी 12 ब्लॉक में झमाझम बारिश होने की सूचना प्राप्त हो रही है। लोगों के घरों की नालियां और इलाके में पानी जमने की शिकायतें निरंतर मिल रहे हैं। तेज हो रही बरसात से लोग बदलते मौसम की चर्चा करने लगे है।