किसी प्रकार से प्राइवेट नंबरों पर हो रही है बात बहुत कम लोगों को प्राइवेट नंबर की जानकारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना प्रभारी को किसी से बात करनी होती है तो वह तत्काल अपने निजी नंबर का प्रयोग करके कॉल बैक भी करते हैं और लोगों की समस्या सुनते भी हैं लेकिन ज्यादातर लोगों के पास सरकारी नंबर ही उपलब्ध होता है आपदा की स्थिति में लोग सरकारी नंबर का ही प्रयोग करते हैं ऐसे में नंबर चालू रखना आवश्यक प्रतीत होता है।
चुनार थाना का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ, जनता परेशान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5