समाचारपरीक्षार्थी मोहम्मद साहिल के स्थान पर कमलेश परीक्षा देते पकड़ा गया ,...

परीक्षार्थी मोहम्मद साहिल के स्थान पर कमलेश परीक्षा देते पकड़ा गया , मिर्जापुर

स्थानीय विंध्यवासिनी महाविद्यालय भरुहना में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है।
आज प्रथम पाली में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी उस दौरान जब महाविद्यालय के आन्तरिक उड़ाका दल

ने परीक्षा कक्षों की सघन तलाशी ली तो पाया गया कि राम सिंह गहरवार महाविद्यालय के एक परीक्षार्थी मोहम्मद साहिल के स्थान पर उसका एक साथी कमलेश कुमार

परीक्षा दे रहा था। कड़ाई से पूछताछ के बाद कमलेश कुमार ने अपने आप को परीक्षार्थी का भाई बताया और ये कहा कि साहिल के दाहिने हाथ की कोहनी में कल शाम चोट लग गई थी और इसलिए वो उसके स्थान पर परीक्षा देने अा गया।

घटना की जानकारी तत्काल भरुहना पुलिस चौकी को दी गई और पुलिस पूछताछ में पता चला कि कमलेश कुमार साहिल का भाई नहीं बल्कि उसका मित्र है।

दोनों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अपने साथ ले गई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं