“पेड़ पौधे मत करो नष्ट सांस लेने में होगा कष्ट” इसी धारणा के साथ डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के तीनों शाखाओं में विश्व पृथ्वी दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,साथ ही साथ नाटक व गीतों के माध्यम से सभी को
जागरूक किया गया। छात्रों ने कहा कि अगर आने वाली पीढ़ी है प्यारी, तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी। इसके साथ ही सभी ने शपथ ली कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करेंगे व पृथ्वी की सुरक्षा व स्वच्छता को सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका अपराजिता सिंह व प्रधानाचार्या ने पौधे लगाकर उसका नाम संस्करण भी किया तथा बच्चों को आवश्यक जानकारी भी दी।