
*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का भण्डाफोड़ 04 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 07 अदद मोटरसाइकिल बरामद —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा छानवें विधानसभा उप-चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की 
धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही में थाना को0देहात व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ 
लगी है । थाना को0देहात पुलिस बल को दिनांकः26.04.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना को0देहात क्षेत्र में कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद एवं बिक्री की बात कर रहे है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना को0देहात व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके चोरी की 04 अदद 

मोटरसाइकिल के साथ 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ में अपना नाम 1.आकाश त्रिपाठी, 2.धनन्जय पटेल, 3.आशीष पटेल व 4.रोहित पटेल बताया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर थाना को0देहात क्षेत्र से छिपाकर रखी हुई अन्य 03 अदद चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । इस प्रकार चोरी की कुल 07 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-79/2023 धारा 379,411,414,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ —*
                         गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्त आकाश त्रिपाठी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर, जौनपुर, प्रयागराज, भदोही व मध्य प्रदेश प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी करते है तथा चोरी की मोटरसाइकिलों का नम्बर प्लेट बदलकर उन्हे धनन्जय पटेल, आशीष पटेल व रोहित पटेल के माध्यम से ग्राहकों को कम दाम पर बेच देते है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है ।मौके से अभियुक्तों के कब्जे से बरामद चोरी की 04 मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में हनुमना(मध्य प्रदेश) के थाना मुरैठा पर मु0अ0सं0-151/23 धारा 379 भादवि, जनपद प्रयागराज के थाना माण्डा पर मु0अ0सं0-153/22 धारा 379 भादवि, जनपद भदोही के थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0-94/23 धारा 379 भादवि व जनपद मीरजापुर के थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-42/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
   1.आकाश त्रिपाठी पुत्र सुशील त्रिपाठी निवासी दुबारकलां थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
   2.धनन्जय पटेल पुत्र धर्मेन्द्र पटेल निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
   3.आशीष पटेल पुत्र ओमप्रकाश पटेल निवासी गड़बड़ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
   4.रोहित पटेल पुत्र मुन्नू पटेल निवासी मैना गोसाई थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
*पंजीकृत अभियोग —*
   मु0अ0सं0-79/2023 धारा 379,411,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
1.	चोरी की 07 अदद मोटरसाइकिल ।
क्रमांक	वाहन का नाम	अंकित वाहन संख्या	चेचिस नम्बर	इंजन नम्बर
1	सुपर स्प्लेण्डर	UP 70 ER 1048	MBLJAR039JGB01162	JA05EGJGB1183
2	स्प्लेण्डर प्रो	बिना नम्बर	MBLHA10BFFHB44603	HA10PRFHB702143
3	स्प्लेण्डर प्लस	बिना नम्बर	MBLHAW096KHB45116	HA10AGKHB80622
4	HF-डिलक्स	बिना नम्बर	MBLHAW144L9A19299	HA11E6L9A09495
5	स्प्लेण्डर प्लस	बिना नम्बर	MBLHAR071JHL23137	HA10ERGHE98579
6	स्प्लेण्डर प्रो	UP 70 ED 0752	MBLHA10APCHF06945	HA10EKCHF06608
7	स्प्लेण्डर प्लस	UP 47 F 9588	MBLHAR084HHL38658	HA10AGHHLC3867
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
   निरीक्षक अपराध थाना को0देहात-डी0पी0यादव मय पुलिस टीम ।
   उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*
			












