समाचारछोटे छोटे अपराधों में भी पुलिस हुई सक्रिय, मिर्जापुर

छोटे छोटे अपराधों में भी पुलिस हुई सक्रिय, मिर्जापुर

दिनांकः 01.05.2023
*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 अदद नाजायज चाकू के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में आगामी चुनावों के दृष्टिगत जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में उ0नि0 अनिल विश्र्वकर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार थाना क्षेत्र से अभियुक्त करन गौड़ पुत्र भीम गौड़ निवासी राजेन्द्र नगर भटवा की पोखरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-94/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*2-थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः01.05.2023 को उ0नि0अजय कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राम प्रकाश पुत्र रमाशंकर पाण्डेय निवासी अकोढी थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*3-थाना को0देहात पुलिस द्वारा फर्जी भू स्वामी बनकर कूटरचित दस्तावेजों के जरिये भूमि हड़पने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा दिनांकः 02.12.2022 को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । जिसमें आवेदक पप्पू पुत्र स्व0 जंगी निवासी बरकछाकलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा उसकी जमीन पर फर्जी दस्तावेज बना कर कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर जमीन कब्जा करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जबकि कुछ दिन पूर्व भी आवेदक राजपति पुत्र स्व0 बाल किशुन उपाध्याय निवासी बरकछाकलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा उसकी जमीन पर फर्जी दस्तावेज बना कर कुछ व्यक्तियों द्वारा मिलकर जमीन कब्जा करने के नीयत से आवेदक के जमीन का इकरारनामा करा लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को0देहात को यथाशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में वादी राजपति उपरोक्त के तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-243/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि तथा वादी पप्पू उपरोक्त के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-275/2022 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 01.05.2023 को उ0नि0 विजय कुमार राय मय टीम द्वारा थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 243/2022 व मु0अ0सं 275/2022 उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त धीरज यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी रमईपट्टी गौरियान थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः01.05.2023 को उ0नि0अनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी चन्द भान सिंह पुत्र पारसनाथ निवासी रामनगर सिकरी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*5-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः01.05.2023 को उ0नि0कमलेश कुमार यादव व उ0नि0 भरत राय मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी1.किशन पुत्र रमाशंकर शर्मा निवासी ग्राम पनिगवा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर 2.आलोक सिंह पुत्र विजय नरायन सिंह निवासी ग्राम पतेरी थाना राजगढ जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*6-राजगढ़ पुलिस द्वारा भयाक्रान्त कर पैसे की मांग करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,मोबाइल बरामद—*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः30.04.2023 को वादी लल्लू प्रसाद पुत्र दीनानाथ निवासी विसहार,करमा जनपद सोनभद्र द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी को भयाक्रान्त कर पैसे व मोबाइल लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-52/23 धारा 386 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः01.05.2023 को प्र0नि0राजगढ़ राणा प्रताप यादव मय टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त 1.इसू सिंह पुत्र सुनिल सिंह 2.अमित कुमार पटेल निवासीगण बैडाड़,करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर कब्जे से वादी के मोवाइल व अन्य की बरामद की गयी तथा थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-52/23 धारा 386,411 भादवि में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-01
थाना पड़री-04
थाना संतनगर-02
थाना अहरौरा-03
थाना मड़िहान-05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं