समाचारखुले मे शौच मुक्त कराने मे योग दान करने वालो को सम्मानित...

खुले मे शौच मुक्त कराने मे योग दान करने वालो को सम्मानित भी किया गया -प्रधान सरिता सिह

छानबे
छानबे क्षेत्र के ग्राम पँचायत जोपा खुले मे शौच मुक्त घोषित होने पर सोमवार को ग्राम प्रधान सरिता सिह के नेतृत्व मे गौरव यात्रा निकाली गयी ।अपर उप जिलाधिकारी वागीश शुक्ला प्रभारी खण्ड.व िकास अधिकारी ने महात्मागाँधी के चित्र पर माल्यार्पण व फीता काट कर गौरव यात्रा का शुभारम्भ किया गया ।कार्यक्रम का सँचालन सहायक विकास अधिकारी पँचायत रमेश चन्द उपाध्याय ने किया ।प्राथमिक विद्यालय से निकली गौरव यात्रा पूरे गाव मे नारो के साथ भ्रमण किया ।सभा के माध्यम से खुले मे शौच मुक्त कराने मे योग दान करने वालो को सम्मानित भी किया गया ।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोवर्धन सिह ने सहयोगी ग्रमीणो के प्रति आभार प्रकट किया ।ग्रामपँचायत अधिकारी माता प्रसाद शुक्ल ने स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।इस अवसर पर अखिलभारतीय ग्राम प्रधान सँगठन केजिलाध्यक्ष अखिलेश सिह सहायक विकास अधिकारी अवनीश यादव सुरेश दुबे दीनानाथ मिश्रा अशोक शुक्ल धर्मेन्द्र यादव सत्येन्द्र दुबे कँचनतिवारी कुन्ना पाण्डेय दिलीप कुमार सहित काफी सँख्या मे ग्रामीण छात्र आदि मौजूद रहे ।ए डी ओ पँचायत रमेश चन्द उपाध्याय ने कहा कि अन्य ग्रामपँचायतो को जोपा से सीख लेनी चाहिए ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं