समाचारट्रेक्टर से तो कोई ऊंट से अनवरत परिवहन कर रहा है- खनन...

ट्रेक्टर से तो कोई ऊंट से अनवरत परिवहन कर रहा है- खनन माफिया की सक्रियता

मिर्ज़ापुर में इन दिनों अवैध खनन जोरो पर है खनन माफिया की सक्रियता को देखते हुए खनिज विभाग की सक्रीयता कमजोर प्रतीत होता दिख रहा है | मिर्ज़ापुर में पहाड़ो को गायब करने का ठीका लोगो को मौन स्वीकृति के आधार पर दे दिया गया प्रतीत होता है |जहा पहाड़ का पहाड़ गायब हो गया है अहरौरा जैसे छेत्रो में वही पहाड़ो को गायब करने का चलन तेजी से विंध्याचल थाना छेत्र के विंध्य पर्वत अष्टभुजा डांक बंगले से सुरुआत की जा चुकी है| जनपद के कई ऐसे विधानसभा छेत्र है जहा पहाड़ो पर रात दिन खुले आम अवैध खनन जारी है वही खनन माफिया गंगा के तीरे भी जम कर नैसर्गिक सम्पदा को लूट रहे है |जिस थाना छेत्र में अवैध खनन करने के लिए पहाड़ नहीं है वहा गंगा नदी जिन्दाबाद है | कोई नाव लगाकर कोई ट्रेक्टर से तो कोई ऊंट से अनवरत परिवहन कर रहा है ,लेकिन विभाग के कान में जूं भी नहीं रेंग रहा है | सभी मस्त है खनन को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं दिखाई पड़ रहा है शायद जिलाधिकारी ही कुछ करे ऐसे लोगो को भरोसा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं