मिर्जापुर भारतीय जनता पार्टी से बागी प्रत्याशी होने के बाद बीजेपी से निष्कासित मनोज श्रीवास्तव के ऊपर धारा 147 ,323 ,342 के तहत अन्य पांच सहयोगियों के अलावा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा देर रात लिखा गया है ।
कटरा कोतवाली में दर्ज कदमतर निवासी द्वारा एक व्यक्ति ने मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है तो वही मनोज श्रीवास्तव व उनके समर्थक ने बताया कि पूरी तरीके से
साजिश के तहत उनको बदनाम करने की, और परेशान करने की नियत से इस तरीके की कार्यवाही की जा रही है।