पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा आख्या प्रेषित करने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए पशु तस्करी के *06 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही* किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिससे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही से अपराधियो के अन्दर भय व्याप्त होगा व अपराध कम होगा। अपराधियों का विवरण निम्न है
थाना जिगना द्वारा*
1- मोहम्मद साकिर पुत्र सिग्गन निवासी अहमदपुर असरौली थाना पूरामुफ्ती जनपद कौशांबी
2- नासिर पुत्र फिरोज निवासी इटाहा थाना पूरामुफ्ती जनपद कौशांबी
3-अकरम पुत्र कल्लू नि0 कांशीराम आवास कालोनी 3/75दौलतराम थाना शाहगंज जनपद आगरा
4- कल्लू पुत्र शाबिर नि0 जहानाबाद जनपद फतेहपुर
5.रानू पुत्र अज्ञात नि0 बमरौली थाना धूमनगंज जनपद इलाहाबाद
6.बहाउद्दीन घूरा पुत्र महबूब नि0 चांदपुर थाना मोगनीपुर जनपद कानपुर देहात❗❗
तस्करी के 06 अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5