समाचारछात्र की सनसनीखेज हत्या का खुलासा मात्र 24 घण्टे में-MIRZAPUR

छात्र की सनसनीखेज हत्या का खुलासा मात्र 24 घण्टे में-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर पुलिस की सक्रियता के चलते घटना के मात्र 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को मय एक अदद चाकू के साथ (घटना में प्रयुक्त )गिरफ्तार करके मामले का पर्दाफाश कर दिया है।आपको बता दें कि विगत 30 तारीख को कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संतोष कुमार मौर्या का पॉलिटेक्निक केम्पस के अंदर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी ।घटना के पश्चात सारे जनपद में इस निश्र्न्स हत्या की सर्वत्र निंदा हुई थी ।इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए मिर्ज़ापुर पुलिस ने दो नाबालिक लड़कों को गिरफ्तार किया ।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लड़कों में से मारने वाले लड़के ने कहा कि जिस लड़की से हम बात करते है उससे जो भी बात करेगा उसको मौत के घाट उतार दिया जायेगा ।
आपको बता दे की पोस्टमार्टम हाउस के बहार मृतक के परिजनों ने पुलिस को कहा था की २४ घंटे में हत्यारो को गिरफ्तार करो वार्ना चुनाव का किया जायेगा बहिस्कार, मौके पर CO सिटी ने लोगो को आश्वाशन दिया था की जल्दी मामले का पर्दाफाश किया जायेगा |और आज पुलिस ने घटना का पर्दाफाश भी कर दिया ||

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं