जिलाधिकारी ने अधिकारियों, कार्मिको व मीडिया प्रतिनिधियों को दी बधाई
मीरजापुर 13 मई 2023- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने विधानसभा छानबे उप निर्वाचन-2023 व नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के सकुशल व शान्तिपूर्ण मतगणना कार्य सम्पन्न होने पर मतगणना कार्य में लगे सभी मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग आफिसर, मतगणना कार्मिक सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को शुभकामनाए व बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना का कार्य सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न हुआ।
विधानसभा छानबे मतगणना कार्य में समस्त कार्यो के प्रभारी अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं नगर पालिका मीरजापुर व कछवा के नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर पालिका चुनार व अहरौरा के नोडल अधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह एवं रिटर्निंग आफिसर नवनीत सेहारा की देखरेख में मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ।
395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 में अपना दल (एस) के प्रत्याशी रिंकी कोल को विजयी घोषित करने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इसी प्रकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में नगर पालिका परिषद मीरजापुर में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के श्याम सुन्दर केसरी को अध्यक्ष पद, नगर पालिका अहरौरा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश केसरी को अध्यक्ष पद, नगर पंचायत कछवां में निर्दल प्रत्याशी मिताली को अध्यक्ष पद एवं नगर पालिका परिषद चुनार में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मंसूर अहमद को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित करते हुये रिटर्निंग आफिसर के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मतगणना के दौरान प्रातः काल से ही विधानसभा छानबे के लिये राजकीय पालीटेक्निक बथुआ एवं नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन मतगणना के सुरक्षा व्यवस्था के लिये भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। विधानसभा छानबे के मतगणना के दौरान राजकीय पालीटेक्निक में मा0 प्रेक्षक सामान्य देवेन कुमार प्रधान, मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नक्लस ओम प्रकाश सिंह शन्तिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिये भ्रमणशील रहें।