समाचारआशुतोष होटल की ओर से हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई

आशुतोष होटल की ओर से हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई

*आशुतोष होटल द्वारा बड़े मंगलवार पर प्रसाद वितरण*



मिर्जापुर। ज्येष्ठ माह के द्वितीय मंगलवार को नगर के डंकीनगंज मुहल्ले में स्थित आशुतोष होटल की ओर से हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना की गई।
पूजनोपरांत सार्वजनिक रूप से बड़े मंगलवार में प्रसाद-वितरण की महत्ता के क्रम में हलवा एवं घुघुरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी भी पहुंचे। दोनों अतिथियों ने बड़े

मंगलवार की महत्ता पर विचार व्यक्त किया। शहर के गणमान्य लोग, व्यापारी, पत्रकार तथा भारी संख्या में जनसामान्य भी लोग आए । पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 7 बजे तक अनवरत प्रसाद वितरित किया गया।


कार्यक्रम के आयोजक सुधीर गुप्ता ने कहा कि उनकी दिवंगत पत्नी किरन हनुमानजी की उपासिका थीं। उनकी इच्छा को देखते हुए कार्यक्रम विगत वर्ष से शुरू किया गया है। आशुतोष गुप्ता ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं