समाचारनवनिर्वाचित नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा की प्लांट चालू होने से ...

नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा की प्लांट चालू होने से नगर में दुरुस्त होगी पेयजलापूर्ति

जिलाधिकारी के प्रयास से नगर में दूर हुई पानी की समस्या,
देर रात चालू हुआ नवनिर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

जिलाधिकारी के गत माह निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने का दिया गया निर्देश,
गंगा प्रदूषण और नगर पालिका के द्वारा ने एक महीने में किया कार्य पूर्ण

गंगा नदी से पानी लिफ्ट कर नगरवासियों को किया जायेगा शुद्ध पेयजल आपूर्ति

मीरजापुर 19 मई 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के प्रयास से नगर में पानी की समस्या का समाधान किया गया। विगत माह जिलाधिकारी के द्वारा नगर में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर पालिका के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू कर नगरवासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिये गये थें।


अमृत योजना के अंतर्गत बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को गुरुवार की देर रात चालू कर दिया गया। इस योजना के अंतर्गत मीरजापुर नगरवासियों को गंगा नदी का पानी इंटेक वेल के जरिए लिफ्ट कर लालडिग्गी स्थित जलकल परिसर लाया जायेगा।

जहा अमृत योजना के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंगा नदी के पानी को शोधित कर नगर में सप्लाई की जायेगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विगत निरीक्षण किया गया तत्श्चात अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता एवं गंगा प्रदूषण के अधिकारियो को जल्द से जल्द से कार्य पूर्ण

करने का निर्देश दिया था। उक्त निर्देश के अनुपालन समीक्षा अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ज के द्वारा समय-समय पर समीक्षा कर कार्य प्रगति के बारे में जानकारी की जा रही थी। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नगर पालिका और गंगा प्रदूषण द्वारा इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य एक महीने में चालू कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि इस वर्ष टांडा जलाशय में

पानी कम होने से इस प्लांट का चालू करना आवश्यक हो गया था। नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने परियोजना के संचालन पर प्रसन्नता जाहिर करते कहा की अमृत योजना के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू होने नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं