समाचारटॉप टेन अपराधियों हिस्ट्रीशीटरों और अवैध कामों में संलिप्त लोगों के खिलाफ...

टॉप टेन अपराधियों हिस्ट्रीशीटरों और अवैध कामों में संलिप्त लोगों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्रवाई – एसपी मिर्जापुर

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ की गयी गोष्ठीः-*
आज दिनांक 20.05.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीरजापुर में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण के साथ जनपद में अपराध की समीक्षा के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में महिला सम्बन्धी अपराध, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट से

सम्बन्धित अपराध तथा अन्य गम्भीर अपराधों की सर्किल वार समीक्षा की गयी तथा इससे सम्बन्धित लम्बित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण एव इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । जनपद के व थानों के चिह्नित टॉप टेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं विभिन्न माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) की कार्यवाही को प्रभावी रूप से कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये । साथ ही प्रचलित विभागीय/ आयोग से सम्बन्धित जाँच व अन्य जाँचों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । समय-समय पर जनपद में पुलिस कार्यवाही से सम्बन्धित चलाये जाने वाले अभियानों को सफल बनाने, अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कराने के लिए सुदृढ पर्यवेक्षण हेतु सभी को निर्देशित किया गया । अवैध मादक/नशीले पदार्थों के बिक्री,भंडारण व परिवहर के पूर्णतः रोक थाम हेतु लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन करने, जनपद में अपराध पर नियन्त्रण तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी आपरेशन एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं