मीरजापुर 31 मई 2023 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद के रेहड़ी पथ विक्रेताओं को सूचित किया जाता है, कि दिनांक 01 जून को रमईपट्टी स्थित सिटी क्लब में ‘स्वनिधि महोत्सव’ का
आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजगार किये जाने एवं बढ़ाये जाने हेतु प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत बैंक द्वारा पात्रों को ऋण मुहैया कराया जायेगा एवं जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के साथ ही मनोरंजन कार्यक्रम की भी व्यवस्था है, एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया
जायेगा। रेहड़ी पथ विक्रेताओं से अनुरोध है कि भारी से भारी संख्या में पहुँचकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठायें तथा योजनान्तर्गत लाभ लिये जाने हेतु आधार कार्ड, एक फोटो एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ लायें।