समाचारअपर जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग (एमएसएमई) के यू0आर0सी0 पोर्टल पर पंजीयन अभियान...

अपर जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग (एमएसएमई) के यू0आर0सी0 पोर्टल पर पंजीयन अभियान का किया शुभारम्भ

मीरजापुर 01 जून 2023- अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, के द्वारा उद्योग विभाग (एमएसएमई) के यू0आर0सी0 पोर्टल पर पंजीयन अभियान का शुभारम्भ कलेक्ट्रट सभागार, मीरजापुर में किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर

उपस्थित निर्यातक संगठन, औद्योगिक संगठन, व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी तथा जनपद के उधमी नये रजिस्ट्रेशन कराने हेतु उपस्थित उद्यमी एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में कुल 89.99 लाख इकाईयाँ स्थापित है परन्तु केवल 14 प्रतिशत ही यू0आर0सी0 पोर्टल पर पंजीकृत है जो कि स्थापित इकाईयों के सापेक्ष रजिस्टर्ड इकाईयाँ बहुत कम है। इस कमी को देखते हुये

उद्योग विभाग द्वारा यू0आर0सी0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को बढ़ाने हेतु दिनांक 01.06.2023 से 15.06.2023 तक महा अभियान चला कर सभी औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा सेवा प्रदाताओं इकाईयों यू0आर0सी0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र को सरकार द्वारा कई योजनाओं में लाभ दिया जायेगा जिसमें सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना के कारण रू0 5.00 लाख तक की बीमा दिये जाने की व्यवस्था दिया जायेगा, विभिन्न टेन्डरों में ई0एम0डी0, अनुभव, टर्नओवर में छूट दिये जाने का प्राविधान है। बैंको से विभिन्न विभागीय योजनाओं में वरियता दी जाने का प्राविधान है। इस रजिस्ट्रेशन

द्वारा फैसिलिटेशन काउंसिल से विवादों का निस्तारण करने का प्राविधान किया गया है। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने उपस्थित समस्त उद्यमियों से कहा कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र एवं ग्रामसभा में सामान्य सुविधा केन्द्र स्थापित है वहा पर जा कर आप यू0आर0सी0 पोर्टल पर उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा सकते है यदि यू0आर0सी0 पोर्टल के संदर्भ में किसी प्रकार की समस्या आती है तो जिला प्रबन्धक कामन सर्विस सेन्टर, मीरजापुर मो0 नं0 7217631605 द्वारा सम्पर्क कर समस्याओं का निवारण करा सकते है यदि उद्योग एवं

यू0आर0सी0 पोर्टल से सम्बन्धित कोई समस्या आती है तो उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मीरजापुर मो0नं0 9451628008 से सम्पर्क कर समस्त जानकरी प्राप्त कर सकते है। यू0आर0सी0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अभियान का शुभारम्भ के अवसर पर अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के उपरान्त सरकार द्वारा दी जानेवाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने ने निवेदन किया की सरकार द्वारा चलाया जा रहा रजिस्ट्रेशन अभियान में सभी औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान एवं सेवा प्रदाता इकाई अपना अपना रजिस्ट्रेशन करायें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है एवं ूूू

ण्नकलंउतमहपेजतंजपवदण्हवअण्पद पर भी किया जा सकता है शुभारम्भ के अवसर पर लगभग 65 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें अंकित कम्प्यूटर जाब वर्कस, मे0 विश्वजीत इण्डटर प्राईजेज, मे0 सीमा इण्टरप्राईजेज, मे0माहिरा इण्टरप्राईजेज योगेश कुमार मौर्या, इस्तेखार अहमद को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मोहन दास अग्रवाल, अध्यक्ष, आई0आई0ए0. मीरजापुर अमर नाथ पाण्डेय, अध्यक्ष, औद्योगिक आस्थान, मीरजापुर, शत्रुधन कैसरी, सर्फराज खान, निदेशक नेमन कार्पेट, मीरजापुर रामनरेश यादव, उद्यमी


तथा ध्यानचन्द्र, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, निमेश पाण्डेय, श्रम विभाग, मीरजापुर रमेन्द्र शुक्ला, जिला प्रबन्धक कामन सर्विस सेन्टर, मीरजापुर तथा विभागीय लाभार्थी आदि उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं