समाचारछात्रो और स्वंय सहायता समूहो/विद्युत सखियों को सर्वे के उपरान्त नये विद्युत...

छात्रो और स्वंय सहायता समूहो/विद्युत सखियों को सर्वे के उपरान्त नये विद्युत संयोजन के मिलेंगे सौ रूपया इंसेटिव चार्ज

तहसील व विकास खण्ड स्तर पर स्कूलो में जन जागरूकता बैठक कर कराये प्रचार-प्रसार -जिलाधिकारी

मीरजापुर 08 जून 2023-छात्रो एवं स्वंय सहायता समूहो/विद्युत सखियों को सर्वे के उपरान्त प्रति नये कनेक्शन हेतु 100 रूपया इंसेटिव के रूप में दिया जायेगा और यह भुगतान सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता विद्युत के द्वारा साप्ताहिक रूप से सम्बन्धित

को दिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। बिलिंग एजेंसी के कार्मिको को सर्वे कार्य करने पर अलग से इंसेटिव देय नही होगा। उक्त आशय की जानकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के अधिकारियों, बी0सी0 सखियों, प्रधानाचार्य एवं स्वंय सहायता समूहो मुख्य अभियन्ता विद्युत द्वारा दी गयी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित

करते हुये कहा कि उपरोक्त नियमों की जानकारी व उसके प्रचार प्रसार हेतु सम्बन्धित तहसील व विकास खण्ड के विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ताओं के द्वारा स्कूलों में छात्रो एवं अलग से बैठक कर स्वंय सहायता समूहो/विद्युत सखियों को दी जाय। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अधीक्षक अभियन्ता विद्युत, मुख्य अभियन्ता विद्युत उपस्थित रहें। अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश की जन संख्या को देखते हुये स्पष्ट हैं कि कुल घरेलू विद्युत संयोजनों की संख्या, कुल परिवारों की

संख्या के सापेक्ष कम हैं। उन्होने कहा कि ऐसे समस्त परिवार जो कि वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहें, परन्तु उनके द्वारा संयोजन नही लिया गया हैं उनको नियमानुुसार संयोजन निर्गत करने के दृष्टिगत एवं बिजली चोरी रोक लगाये जाने के दृष्टिगत जो परिवार अविद्युतीकरण उनका विद्युतीकरण कराकर संयोजन निर्गत कराना उद्देश्य हैं। उन्होने बताया कि जनपद के इण्टर कालेजो, आई0टी0आई0, पालीटेक्निक एवं उच्च संस्थानों के छात्रो को सर्वे के लिये सम्मिलित करते हुये इच्छुक छात्रो को चिहिन्त कर छात्रों की टोलियों को क्षेत्रवार आवंटित कर सर्वे कराया जाय तथा निर्धारित प्रारूप पर उनके माध्यम से सूचना प्राप्त की जाये। सर्वे हेतु छात्रो को एक प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्य आवंटन किया जाय। इसी प्रकार विद्युत सखियां व स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को भी इस कार्य में जोड़े जाने पर बल दिया जाय।

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह सहित विद्युत विभाग सभी अधिकारी, स्कूलो के प्रधानाचार्य, विद्युत सखिया, स्वंय सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं