वाइब्रेंट क्लासेस मीरजापुर ने नीट (यूजी) 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान के तीन छात्रों ने नीट (यूजी) 2023 में
सफलता प्राप्त किया। श्रेय सिंह ने 720 में से 604 अंक प्राप्त किया और साथ ही साथ बारहवी बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके साइंस ग्रुप में टाप किया।
अन्य छात्रों में जयश्री मिश्रा एवं मृतुल ने क्रमश: 541 अंक एवं 535 अंक नीट- 2023 के परीक्षा में प्राप्त किया। संस्थान के प्रदर्शन से पूरा मीरजापुर शहर के अभिभावक गर्ववान्वित महसूस कर रहे हैं। साथ ही साथ श्रेय, जयश्री एवं मृतुल के अभिभावक
का कहना है कि डॉक्टर एवं इजीनियर बनने के लिये अब तमाम बड़े शहरों एवं बड़े कोचिंग संस्थानों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब मीरजापुर में रहकर भी नीट एवं जेईई जैसे इग्जाम में अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है।
वाइब्रेंट के निदेशक आई०आई०टीयन अजय सिंह का कहना है कि मीरजापुर के बच्चों में टेलैट की कोई कमी नहीं है। बस सही मार्ग दर्शन से तामाम नेशनल लेबल के कम्पटीशन में सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
नीट-2023 के रिजल्ट के अवसर पर सारे बच्चों एवं उनके अभिभावक का वाइब्रेंट क्लासेस के टीचर एवं मैंनेजमेंट द्वारा स्वागत किया गया और बाकी अध्यनरत छात्र-छात्राए को अच्छे
परिणाम लाने के लिये प्रेरित किया गया। सभी अभिभावक एवं छात्र-छात्राए काफी प्रसन्न दिखे।