जिलाधिकारी ने सिविल लाइन स्थित 17.01 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन भैरो प्रसाद ट्रस्ट बहुखण्डीय नेत्र चिकित्सालय का किया निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण व समय से पूर्ण कराने का दिया निर्देश
मीरजापुर 14 जून 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज मुख्य विवकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के साथ सिविल लाइन स्थित भैरा प्रसाद ट्रस्ट बहुखण्डीय नेत्र चिकित्सालय के प्रगति कार्य का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 17.01 करोड़ की लागत से 50 सैय्या युक्त निर्माणाधीन बहुखण्डीय नेत्र चिकित्सालय के मुख्य भवन, रोगी आवास भवन, बाउंड्रीवाल एवं चिकित्साधिकारियों के आवासी भवन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा बताया
गया कि चिकित्सालय का मुख्य भवन का कार्य वर्तमान तक 37 प्रतिशत हैं। इसी प्रकार चिकित्साधिकारी आवास, टाइप-2 आवास, रोगी आश्रय/भवन, बाउंड्रीवाल कार्य में भी प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था आवास विकास प्रयागराज के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को
गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाय। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि समय-समय पर तकनीकी टीम के द्वारा गुणवत्ता की जांच भी करायी जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी उपस्थित रहें।