समाचारमिर्जापुर में गजब की घटना रास्ते पर ही कब्जा करके लगा दिया...

मिर्जापुर में गजब की घटना रास्ते पर ही कब्जा करके लगा दिया गेट

मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी अंजही मोहल्ले में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली ।

लायंस स्कूल के अध्यापक द्वारका प्रसाद के मुताबिक पास के ही रहने वाले व्यक्ति के द्वारा गुंडई और दबंगई के दम पर रास्ते पर अवैध कब्जा करते हुए न सिर्फ गेट लगा दिया गया बल्कि आवागमन भी बुरी तरीके से अन्य लोगों का प्रभावित कर दिया।
इलाके के लोगों को इसकी शिकायत करने की भी हिम्मत नहीं हो पा रही थी लेकिन शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े समाज के प्रति चिंतित और जागरूक होने के नाते द्वारिका ने इसकी शिकायत

स्थानीय स्तर पर करा उनको भरोसा था कि योगी और मोदी के राज में शिक्षित सभ्य और सामाजिक लोगों के द्वारा किए गए शिकायती पत्र पर कार्रवाई होगी लेकिन शिकायती पत्र पर कार्रवाई होना तो दूर अतिक्रमणकारियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचता दिखाई दिया ।
अंततः मार्ग पर पूरी तरीके से कब्जा कर लिया गया व्यवस्था ,कानून ,सामाजिक चेतना और बड़े-बड़े दावा करने वाले सत्ता दल के लोग इस घटना से बचते नजर आए। हर चौखट हर दरवाजे हर अधिकारी के यहां दर-दर भटकने के बाद न्याय की


आस छोड़ चुके द्वारका ने बताया कि जन जागरूकता के मद्देनजर जब उन्होंने अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहा तो उनको बदले में मौत के घाट उतार देने की धमकी दी जाने लगी इलाके के

लोगों को तेरही का संदेश दिया जाने लगा ,जिससे वह अत्यंत आश्चर्यचकित और घबराए हुए हैं उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और आवागमन को पुनः चालू कराने की अपील की है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं