समाचारस्वच्छ सर्वेक्षण और वार्डो में स्वच्छता को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने...

स्वच्छ सर्वेक्षण और वार्डो में स्वच्छता को लेकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने की सफाई नायकों के साथ बैठक*

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शुक्रवार की सुबह लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर स्वच्छ सर्वेक्षण,वार्डो में स्वच्छता और मोहर्रम त्योहार को देखते हुए समस्त वार्डो के सफाई निरीक्षकों,सफाई नायकों के साथ समीक्षा बैठक की।इस बैठक में आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को देखते हुए वार्डो में विशेष सफाई,नाली-नालों सफाई,डोर टू डोर कलेक्शन करने के निर्देश दिए गए।नपाध्यक्ष ने सभी नायकों को वार्डो में बिटवार कूड़ा उठान और सफाई को लेकर निर्देशित भी किया।उन्होंने सभी सफाई नायकों और सफाई निरीक्षकों को वार्डो की जनता को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का निर्देश भी दिया।आगामी मोहर्रम त्योहार को देखते हुए ताजिया स्थलो पर विशेष सफाई और जुलूस वाले मार्गो पर सफाई के साथ चुने का भी छिड़काव करने का निर्देश दिया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की स्वच्छ सर्वेक्षण,वार्डो में स्वच्छता और मोहर्रम के त्योहार को देखते हुए विशेष सफाई रखने का निर्देश दिया गया है।मीरजापुर नगर की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए वार्डो की जनता को आगे बढ़कर स्वच्छता में सहयोग करना होगा और इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण के सर्वे में भाग लेकर अपने निकाय को अच्छा अंक दिलाने होंगे।मोहर्रम त्योहार को देखते हुए भी सफाई नायकों को निर्देशित कर दिया।जुलूस मार्गो और ताजिया स्थलो पर साफ सफाई और चुने के छिड़काव कराने का आदेश कर्मचारियों को दिया गया है।इस मौके पर प्रभारी विपिन मिश्रा,मनोज सेठ,संजय श्रीवास्तव,संकल्प पाण्डेय,संजय सिंह,हिमांशु केसरवानी,नंदकिशोर शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं