समाचारपरवेज खान व अनुराग सिंह ने भी भरा पर्चा -MIRZAPUR

परवेज खान व अनुराग सिंह ने भी भरा पर्चा -MIRZAPUR

२०१७ विधान सभा चुनाव में मिर्ज़ापुर में ८ मार्च को पड़ने वाले वोट को लेने के लिए आज भी कई लोगो ने नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में दाखिल किया |मुख्य रूप से सभी की निगाहे बसपा के प्रत्याशी व बीजेपी के चुनार विधान सभा छेत्र पर लगी रही चुनार विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी अनुराग सिंह व मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा से परवेज खान बसपा से चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे है मिर्ज़ापुर में लड़ाई कांटे की बताई जा रही है |मझवा विधान सभा से लल्लू शुक्ल ने भी नामांकन दाखिल किया |वही छानबे से अनुभवी नेता भगवती चौधरी तो भाईलाल कोल ने भी परचा भरा |
परवेज खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया की मिर्ज़ापुर का विकास करने के लिए MP व MLA नेताओ के अंदर इच्छाशक्ती का अभाव था यही कारन है की मिर्ज़ापुर विकास से कोसो दूर रहा | यहा पर्यटन का अपार सम्भावना है, हमें मौका मिलता है तो हम मिर्ज़ापुर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले है |सारी ताकत लगा दी जाये गी | मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा को विकास के रस्ते ले जाने में |वही अनुराग सिंह ने बताया की इस बार चुनार विधान सभा की जनता उनके साथ है और मोदी के द्वारा जनउपयोगी योजनाओ को जनता बेहद पसंद कर रही है |अनुराग सिंह अपने छेत्र में ही नहीं पुरे जनपद में बेहद सरल सहज स्वभाव के व सरल सुलभ नेता माने जाते है चुनार विधान सभा में एड़ी उनको मौका मिलता है तो उनका दावा है की चुनार छेत्र की दशा सुधार देंगे और रोजगार का अच्छा अवसर भी छेत्र में है जिसे विकसित किया जायेगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं