*1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा महिला को अश्लील मैसेंज करने व जान से मारने की धमकी देने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार-*
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः27.07.2023 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अश्लील मैसेंज करने व जान से मारने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0 कटरा पर मु0अ0सं0-161/23 धारा 354घ,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा महिला के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः05.08.2023 को उ0नि0 बुद्धिसागर यादव मय पुलिस बल द्वारा थाना को0कटरा पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*2- थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया
। आज दिनांकः05.08.2023 को उ0नि0 बुद्धिसागर व उ0नि0 रामदुलार यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1. महेसू उर्फ महेश पुत्र स्व0 कुंनरू निवासी मकरी खोह थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर व 2. कैलाश पुत्र स्व0 मुनई निवासी सबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3- थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः05.08.2023 को उ0नि0 दयाशंकर ओझा चौकी प्रभारी धाम मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी साधु पुत्र गुरूहे निवासी रेह़डा छुटकी महुवरिया थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा गैरइरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार —*
थाना विंध्याचल,जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.08.2023 को अवधनाथ नारायण मौर्य पुत्र अक्षैवर लाल मौर्य निवासी नकटा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के पिता को ईट व लाठी-डंड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विंध्याचल पर मु0अ0सं0-119/2023 धारा 308,323,325 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः05.08.2023 को उ0नि0गजाधर प्रसाद मय पुलिस बल द्वारा थाना विंध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-119/2023 धारा 304 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्ता सुनीता पत्नी अवधनारायण मौर्या निवासी नकटा थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा सम्बंधित बालअपचारी को पकडकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल/किशोरन्याय बोर्ड भेजा गया ।
*5- थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः05.08.2023 को उ0नि0 हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी मोतीलाल पुत्र भूषण निवासी तिर्थी चेतगंज थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म, गर्भपात अभियोग से सम्बंधित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.07.2023 को एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दुष्कर्म करने ,गर्भपात कराने आदि के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-166/2023 धारा 376-D,313,342,504,506 भा0द0वि0, पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 05.08.2023 को उ0नि0 मनोज कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 02 नफर अभियुक्त 1.जुम्मन उर्फ रामाश्रय पुत्र स्व0रामअधार निवासी ग्राम हांसापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर 2.सूरज पुत्र स्व0 लक्ष्मण निवासी हांसापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को थाना अदलहाट में पंजीकृत अभियोग उपरोक्त नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 26 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना विन्ध्याचल-02
थाना कछवां-04
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-02
थाना जिगना-01
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना संतनगर-01
थाना चुनार-04
थाना अदलहाट-03
थाना अहरौरा-01
थाना मड़िहान-03