समाचारयुवती से छेडखानी व आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

युवती से छेडखानी व आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

*1-थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बंधित अभियुक्त गिरफ्तार-*
थाना विंध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.07.2023 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विंध्याचल पर मु0अ0सं0-104/23 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः06.08.2023 को उ0नि0 हेरराम चौरसिया मय पुलिस बल द्वारा थाना विंध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-104/23 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त सुभाष पुत्र मुन्नालाल निवासी महुआरी कला बरिया थाना विंध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*2-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी के मोबाइल सहित 03 मोबाइल बरामद—*
थाना राजगढ, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः03.08.2023 को वादी पंकज यादव पुत्र हरिहर यादव निवासी निबिया थाना राजगढ जनपद मीरजापुर द्वारा घर के बाहर चारपाई पर सोते समय मोबाइल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना राजगढ पर मु0अ0सं0-105/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ को गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 05.08.2023 को प्र0नि0 राजगढ राणा प्रताप यादव मय पुलिस बल द्वारा इलेक्ट्रोनिक व भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए सर्विलांस के आधार पर शातिर मोबाइल चोर राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी खैराही थाना कर्मा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की मोबाइल सहित तीन अदद मोबाइलें बरामद की गयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-105/2023 धारा 379,411 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*3.थाना मड़िहान पुलिस द्वारा युवती से छेडखानी व आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 31.07.2023 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री के साथ छेडखानी करने व आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-96/2023 धारा 294,354,452,506 भा0द0वि0, व 66 ई. आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा महिला सम्बंधी उक्त अपराध की घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश किया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 06.08.2023 को प्र0नि0 थाना मड़िहान शैलेश कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए नामजद अभियुक्त रामकेश पाल पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम बिरोहिया थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*4-थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत सोनपुर घाटी के पास युवक की हत्या से सम्बन्धित एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार —*
दिनांकः 05.07.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनपुर घाटी हनुमान मन्दिर के पास विकास पुत्र अमरेश चन्द्र निवासी एकली, थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर का शव होने की सूचना पर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारीगण द्वारा फॉरेंसिक, डॉग स्क्वाड टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के परिवारीजन से वार्ता नियमानुसार कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया । मृतक के पिता अमरेश चन्द्र से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-110/2023 धारा 302 भादवि व 3(2)(v) SC/ST ACT. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 06.08.2023 को प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा पर पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित एक अन्य अभियुक्त निरहू उर्फ रामजी पुत्र पंचम निवासी बैरवन (बसन्त पट्टी ) थाना रोहनिया जनपद वाराणासी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया। उक्त में पूर्व में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01
थाना विंध्याचल-01
थाना अहरौरा-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं