समाचारसभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में पंच प्रण का शपथ लेते हुये...

सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में पंच प्रण का शपथ लेते हुये बेबसाइट पर करे अपलोड

मीरजापुर 08 अगस्त 2023- आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान का सम्पूर्ण देश में शासन के निर्देश के

क्रम में पूरे उत्सवी ढंग से आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में 09 अगस्त 2023 को समस्त ग्राम/पंचायतो/नगर निकायो /ब्लाक/छावनी परिषदो/ सरकारी कार्यालयों/ विद्यालयों/महाद्यिालयों/विश्व विद्यालयों/नगर निगम, औद्योगिक एवं
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों!कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण की शपथ दिलाया जाना हैं। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा है कि 09 अगस्त 2023
को पंच प्रण का शपथ लेते हुये भारत सरकार की बेबसाइट- merimaatimeradesh.gov.in पर सेल्फी (सामूहिक/एकल) अपलोड कराना सुनिश्चित करायें। सभी कार्यालयाध्क्षों

को निर्देशित करते हुये कहा कि पंच प्रण का शपथ सभी कार्यालयों में कराते हुये शपथ का सेल्फी अवश्य अपलोड करायें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं