मीरजापुर।शेयर एंड केयर के माध्यम से 09/08/2023 को इंडियन डेंटल एसोसिएशन मीरजापुर द्वारा नि:शुल्क जांच मुख एवं दंत शिविर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल नारघाट में आयोजन किया
गया। शिविर की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए एवम डॉक्टर्स स्लोगन भेट करके किया गया। आईडीए सचिव डॉ टी एन द्विवेदी एवं सीडीएच कन्वेनर डॉ सुरभि कसेरा एवं डॉ राहुल चौरसिया एवम
आईडीए के चिकित्सकों को डैफोडिलस स्कूल के फाउंडर अमरदीप ने स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। नि:शुल्क शिविर में स्कूल के करीब 450 बच्चों का डेंटल चेक अप करते हुए ओरल हाइजीन के प्रति जागरूक किया गया एवं
बच्चों को मीठा कम खाने, जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी गई। स्कूल के सभी बच्चों को दो बार ब्रश करने और ब्रश करने के तरीके को बताया
गया ।आईडीए मिर्जापुर द्वारा डेंटल हेल्थ प्रोग्राम समय-समय होते रहेंगे जिससे बच्चों और लोगों में ओरल हाइजीन के प्रति जागरूकता होगी। शिविर में डॉ नेहा दुबे, डॉ रिंकी श्रीवास्तव, डॉ अभिजीत कसेरा, डॉ ऋषभ सिंह , डॉ अंकिता मिश्रा , डॉ राज राठौर,
डॉ आनंद कुमार ने उपस्थिति होकर शिविर को सफल बनाया। स्कूल की निर्देशिका अपराजिता सिंह ,प्रिंसिपल दरक्क्षा एवम शिविर कोऑर्डिनेटर नम्रता ने आए हुए सभी दंत चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।