मड़िहान
गर्भवती महिला का कर दिया नशबन्दी
शिकायत करने पहुँची महिला को,टीम ने गर्भपात कराने की दी सलाह
स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़िहान पहड़ी निवासिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित नशबंदी कैम्प में31जनवरी को अपनी नशबंदी करायी थी। नशबंदी के बाद से ही महिला को तकलीफ होने लगी।मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आयी तो डॉक्टर ने चेकअप कराया तो पता चला कि महिला गर्भवती है।सुनकर दंपति के होश उड़ गये।आश्चर्य तो तब हुआ जब पीड़िता ने संस्था मेरी स्टोप्स इण्डिया टीम से शिकायत करने पहुँची तो टीम के जिम्मेदार लोगो ने गर्भपात कराने के बेबाक सलाह दे दी।