मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा में बीजेपी से प्रत्याशी रत्नाकर मिश्र ने आज अपने समर्थको के साथ मिर्ज़ापुर कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया |नामंकन के वक्त उनके साथ नगर के कई प्रतिष्ठित नागरिक भी मौजूद रहे |बीजेपी जिला अध्यक्छ बालेंदु दुबे के साथ प्रमोद सिंह ,श्याम सिंह,सुरैश जैस्वाल,,सर्वजीत शुक्ल,श्रीकांत दुबे,निशान दुबे,सहित तम्माम लोग मौजूद रहे |नगर मंत्री राजू सोनकर ने बताया की रत्नाकर मिश्रा बीजेपी के राष्ट्ररेय महासचिव अरुण सिंह के साथ माँ विन्ध्वासिनी का दर्शन कर आषिर्वाद प्राप्त करने के बाद नामांकन के लिए प्रस्थान किया |नामंकन करते जाते वक्त उनके समर्थको द्वारा केसरिया पगड़ी चर्चा का विषय बना रहा |कई लोगो ने बकायदे पगड़ी लगा रखा था जो केसरिया रंग में था |
होम समाचार