समाचारमिर्जापुर ,साठ दर्शनार्थियों से भरी बस में लगी आग

मिर्जापुर ,साठ दर्शनार्थियों से भरी बस में लगी आग

आज दिनांकः16.08.2023 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास दर्शनार्थियों से भरी बस वाहन संख्याः


UP62AT 5787 जो काठमाण्डू से 60 दर्शनार्थियों को दर्शनोपरान्त वापस सीधी(मध्य प्रदेश) लेकर आ रही थी कि अचानक बस में
आग लग गयी । बस में सवार सभी दर्शनार्थी सकुशल एवं सुरक्षित है । सूचना पर फायर सर्विस तथा थाना ड्रमण्डगंज पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस

की मदद से आग बुझा दी गयी है, अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । आवागमन/यातायात व्यवस्था सुचारू रुप से जारी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं