❗मिर्जापुर पुलिस – संहिता के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज*
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर *थाना जमालपुर* अंतर्गत जमालपुर नहर के पास थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा चेकिंग के दौरान अनमोल सिंह पटेल ग्राम बगही थाना चुनार जनपद मिर्जापुर के विरुद् अनुमति की शर्तों से अधिक वाहन पर बैनर व पोस्टर लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार प्रसार करने पर धारा 171H भादवी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया व प्रचार वाहन सीज किया गया ।
संहिता का उल्लघंन नामांकन में अनुमति से अधिक संख्या में जुलुस निकलने पर रत्नाकर मिश्रा पर मुकदमा दर्ज 171H भादवि ,188 के तहत कार्यवाही ।फ्लाइंग स्क्वाड मजिस्ट्रेट के आदेश की अवहेलना का आरोप ।