मीरजापुर 24 अगस्त 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार के अष्टकोणीय प्रशासनिक भवन व बैरक के निर्माण कार्य निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेटध्उप जिलाधिकार चुनार एवं इरफानअली सब इन्पेक्टर के साथ करने पर पाया गया कि उक्त कार्य को यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरशन लि0 वाराणसी द्वारा कराया गया है, कार्य पूर्ण है, दिनांक-20.12.2021 को मुख्यमंत्री द्वारा परियोजना का लोकापर्ण भी किया जा चुका है। जिसके बैरक का प्रयोग किया
जा रहा है किन्तु प्रशासनिक भवन में सिपेज आदि कतिपय समस्याये पायी गयी। कैम्पस में लगे सरसेबुल पम्प से पानी सही नहीं आ रहा है। बताया गया कि उक्त भवन को अभी तक हैण्डओवर नहीं किया गया है, जिसे पुलिस विभाग के अभियंता के सत्यापन के उपरान्त हैण्डओवर किया जाना है।
.