आज दिनांक 25.08.2023 दिन शुक्रवार भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में बी – पैक्स सदस्यता महाअभियान 2023 सहकार से समृद्धि के तहत जिला व्यापी सदस्यता अभियान के संदर्भ में आज बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष आये हुए अतिथिगण विषय प्रवर्तक सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ उ0प्र0 रामचन्द्र मिश्र व मार्गदर्शक क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी भाजपा दिलीप सिंह का अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया एवं आये हुए सभी समितियों व संघों के अध्यक्षों व संचालकों का
आभार व्यक्त किया । मुख्य अतिथि रामचन्द्र मिश्र ने बताया कि सहकारिता सदस्यता अभियान 01 सितम्बर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक प्रदेश की समस्त बी – पैक्स समितियों पर प्रदेश व्यापी सदस्यता अभियान चलाया जाना है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सर्वांगीण विकास में सहकारिता के महत्व को समझते हुए 06 जुलाई 2021 को देश में सहकारिता मंत्रालय का
गठन कर वरिष्ठ राजनेता अमित शाह को मंत्री सहकारिता का दायित्व दिया । मंत्रालय बनने के उपरांत बी0 पैक्स के सुधरीकरण की दिशा में विभिन्न कार्य केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री जे0पी0एस0 राठौर द्वारा किया जा रहा है । इसी क्रम में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सदस्यता का विशेष अभियान 01 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक चलाया जा रहा है । इस अभियान का सफल बनाने हेतु निम्नलिखित सभी अतिथि निर्धारित जिले के सदस्यता प्रमुख एवं सह प्रमुख से सम्पर्क करके बैठक की तिथि समय स्थान तय करके बैठक की सफलता
सुनिश्चित करना तय करें । अन्त में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह ने सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए सहकारिता को मजबूत बनाने के लिए वृहद सदस्यता अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया । कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी सहकारिता हरिशंकर सिंह पटेल तथा
संयोजक जिला संयोजक सहकारिता अनिल कुमार सिंह ने किया ।
उक्त बैठक में प्रमुख रूप से सभापति जिला सहकारी बैंक जगदीश सिंह पटेल, सभापति जिला सहकारी संघ विजय वर्मा, सभापति केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार नागेश्वर तिवारी, सभापति क्रय – विक्रय मीरजापुर दिनेश प्रताप सिंह, सभापति क्रय – विक्रय अहरौरा रामधनी सिंह, सभापति क्रय – विक्रय कछवां विजय नरायन सिंह, उप सभापति जिला सहकारी बैंक विपुल सिंह, उपसभापति केंद्रीय उपभोक्ता भंडार अखिलेश कुमार सिंह, उप सभापति जिला सहकारी संघ शिव शरण राय, जिला सह संयोजक सहकारिता बालेश्वर सिंह, सुभाष सिंह, जिला पंचायत
अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, प्रणेश प्रताप सिंह, संजय यादव, दिनेश वर्मा, लाल बहादुर सरोज, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या, अनिल सिंह, क्षेत्रीय मंत्री गुलाब पासी के साथ – साथ जिले के सभी सहकारी साधन समिति के सभापतिगण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।