समाचारचंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर समाजसेवीका ज्योति श्रीवास्तव ने बांटे लड्डू

चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर समाजसेवीका ज्योति श्रीवास्तव ने बांटे लड्डू

मिर्जापुर, जनपद के कोन ब्लॉक निवासी समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव व उनके पति आशीष श्रीवास्तव के द्वारा क्षेत्र में मिष्ठान वितरण कर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाइयां देते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व में भारतवर्ष अपनी साख अपनी प्रतिष्ठा विज्ञान के क्षेत्र में मजबूती से स्थापित कर चुका है ।

इसका जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों चंद्रयान-3 के सफल होने से लगाया जा सकता है ।ज्योति श्रीवास्तव के मुताबिक भारतीय वैज्ञानिक और इंजीनियर के अथक प्रयास से मिली सफलता से समूचा भारतवर्ष हर्षित और गौरवान्वित महसूस कर रहा है ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि देश का नेता अगर स्वस्थ और मजबूत इच्छा शक्ति से देश के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता है तो उसका परिणाम इसी तरीके से सामने आता है।

इसरो के द्वारा अपार सफलता प्राप्त करने के बाद जनपद मिर्जापुर में भी हर्ष का माहौल बना रहा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल तो लाइव लैंडिंग देख खुशी से उछल पड़ी थी समाजसेवीका ज्योति श्रीवास्तव के मुताबिक डबल इंजन की सरकार के चलते आज भारतवर्ष समूचे विश्व में अपनी मजबूती का पटाखा लहरा रहा है अब भारत के मजबूत इरादों व निरंतर वैज्ञानिकों के प्रयास के चलते अब समूचा विश्व भारत की तकनीक इस्तेमाल करेगा ।

ज्योति श्रीवास्तव के पति अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय पर प्रत्येक भारतवासियों को पूरा भरोसा है लोगों को यकीन है कि अब इसरो सूर्य को भी अत्यधिक नजदीक से आकलन करने का प्रयास करेगा, हालांकि शुक्र ग्रह पर भी इसरो का प्रयास अब जल्द ही लोगों के सामने
दिखेगा लोगों को भारत का नागरिक होने पर आज गर्व महसूस हो रहा है। समाजसेवीका ज्योति श्रीवास्तव और उनके पति आशीष श्रीवास्तव ने एडीएम से मुलाकात कर चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर मिलकर बधाई

और शुभकामना दिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं