समाचारचुनार और चोपन के लिए मोदी सरकार का अहम फैसला

चुनार और चोपन के लिए मोदी सरकार का अहम फैसला

जनता की लगातार माँग पर शीघ्र शुरू होगा चुनार-चोपन रेलवे मार्ग के दोहरीकरण का कार्य, रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति
रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का आभार जताया लोगो ने

1424 करोड़ की लागत से होगा दोहरीकरण का कार्य
मीरजापुर, 25 अगस्त
अब शीघ्र ही चुनार-चोपन रेल मार्ग के दोहरीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने चुनार-चोपन रेल मार्ग के दोहरीकरण हेतु लगभग 1424 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।
चुनार-चोपन के बीच लगभग 101.58 किमी लंबी रेलवे लाइन के दोहरीकरण हेतु रेलवे बोर्ड के निदेशक दीपक सिंह (गति शक्ति) ने उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रबंधक को स्वीकृति पत्र जारी किया है।

बता दें कि चुनार-चोपन रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण को लेकर सरकार काफी प्रयासरत रही हैं। स्थानीय लोगों की लगातार माँग से ही इस रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कार्य संपन्न हुआ और 5 फरवरी 2020 को विद्युतीकरण का लोकार्पण किया इस रेल मार्ग के विद्युतीकरण होने के पश्चात इस मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन बढ़ गया है और उनकी गति बढ़ गई है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वर्षों से बहुप्रतीक्षित इस रेल मार्ग के दोहरीकरण होने से मीरजापुर और सोनभद्र एवं
आसपास के जनपदों के निवासियों और व्यापारियों को चुनार से चोपन जाना आसान हो जाएगा। व्यापारियों के समय की बचत होगी और काफी कम समय में लोग सोनभद्र पहुंच जाएंगे। इससे दोनों जनपदों में पर्यटन और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार में वृद्धि होगी

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं