
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद के नगर क्षेत्र में आगामी त्यौहार रक्षाबन्धन, कृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम आदि के दृष्टिगत पैदल गस्त/रूट मार्च कर आमजन व दुकानदारों से संवाद स्थापित कर दिलाया गया सुरक्षा का एहसास –*

आज दिनांक-29.08.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा आगामी त्यौहार रक्षाबन्धन, कृष्ण जन्माष्टमी, चेहल्लुम आदि के दृष्टिगत जनपद में शान्ति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जनपद मीरजापुर नगर क्षेत्रांतर्गत मुख्य मार्गों, बाजारों, भीड़भाड़ व संवेदनशील इलाकों/स्थानों पर रूट मार्च किया गया । इस दौरान स्थानीय दुकानदारों, आम जनमानस व धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा आगामी त्यौहार को शान्तिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए मनाने की अपील की गयी साथ ही साथ त्यौहारों में विघ्न डालने एवं अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी ।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाये जाने हेतु चौराहो, मुख्य मार्गों सहित सकरे मार्गों को चिन्हित किया गया जिससे जाम की समस्या से बचने हेतु आवश्यकतानुसार एकल मार्ग, बैरियर आदि का समुचित प्रबन्धन कर ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने हेतु तथा अतिक्रमण आदि को हटाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरी0 थाना को0शहर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।














