100 की तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की बची जान-MIRZAPUR

44

❗मिर्जापुर पुलिस-
थाना को0शहर अन्तर्गत यूपी 100 को सूचना प्राप्त हुर्इ कि तिवरानी टोला के पास एक्सीडेंट हो गया है, इस सूचना पर पीआरवी 1074 द्वारा तत्काल मौके पर पहुचा गया तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति मोटरसायकिल लेकर अपने आप लड़ गया था, पीआरवी द्वारा घायल को तुरन्त अस्पताल पहुचाया गया। चिकित्सको द्वारा बताया गया कि काफी खुन बह गया है थोड़ी देर और होती तो घायल की जान भी जा सकती थी। घायल की मोबार्इल से उसके किसी परिचित के नम्बर पर फोन कर के घायल के घर वालो को सूचित करने का आग्रह किया गया। मामले से स्थानीय थाने को अवगत कराकर पीआरवी वहा से रवाना हो गयी। पीआरवी की तत्परता से एक व्यक्ति के प्राणो की रक्षा हो सकी।❗