समाचारतहसील सदर में प्राप्त 118 प्रार्थना पत्रों में 03 का मौके पर...

तहसील सदर में प्राप्त 118 प्रार्थना पत्रों में 03 का मौके पर किया गया निस्तारण

जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

मीरजापुर 04 सितम्बर 2023- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील सदर में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त पजापति के द्वारा आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। मुख्य

विकास अधिकारी के समक्ष संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 118 प्रार्थना पत्रों में से 03 का मौके पर निस्तारण करते हुये शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित करते हुये गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप काम करते हुए फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग संबंधी शिकायतों का निस्तारण गंभीरता से समय सीमा के भीतर करें।

तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष फरियादी विपतराम पुत्र छोटई निवासी ग्राम ककरहा थाना पड़री मीरजापुर के द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थी को पैमाइश के लिये क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा बार-बार दौड़ाया जा रहा है किन्तु अभी तक पैमाइश नही कराया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को स्थलीय व अभिलेख परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भानु सिंह, तहसीलदार सदर,
क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं