समाचारथाने में कृष्ण जन्माष्टमी का प्रसाद पहुंचाने की परंपरा का निर्वाह पूर्व...

थाने में कृष्ण जन्माष्टमी का प्रसाद पहुंचाने की परंपरा का निर्वाह पूर्व प्रधान का परिवार विगत 40 वर्षों से आज भी निभाता हैं

जनपद मिर्जापुर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जनपद के चिल्ह थाना में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आए हुए तमाम भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का बेहतर इंतजाम किया गया। समर बहादुर सरोज ने बताया की थाने को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया है आज के दिन हर कोई थाने पर आकर कृष्ण जन्माष्टमी की लीला को देखता है और एहसास भी करता है ।

समाजसेवीका ज्योति श्रीवास्तव ने कहा की भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था लिहाजा जनपद मिर्जापुर के जिला कारागार में भी विशेष सजावट की गई थी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के दौरान चिल्ह थाना क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के फूलों रोशनी और विधि विधान से भगवान कृष्ण का जन्म कराया गया। इस दौरान विशेष सजावट झांकियां सजाई गई थी इलाके के लोग थाने के अंदर जाकर कृष्ण जन्माष्टमी पर सजाए गए झांकियां का दर्शन कर रहे है स्थानीय लोगों के मुताबिक चिल्ह थाना में पिछले 41 वर्षों से
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान अरुण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा प्रसाद आदि का इंतजाम कराया जाता रहा है उनके निधन के पश्चात उनकी बेटी व समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव ने परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बेहतर निर्वहन के दौरान कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को चिल्ह थाने में बढ़-चढ़के मनाए जाने का सिलसिला आगे जारी रखा ।
लोगों ने बताया कि चिल्ह थाने में आए हुए तमाम कृष्ण भक्तों को प्रसाद वितरण की भी जिम्मेदारी यही परिवार करता आ रहा है
आज विशेष भगवान के जन्म उत्सव के उपलक्ष में केक काटकर मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान ज्योति श्रीवास्तव के पति अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि प्रसाद में पंजीरी बताशा फल मेवा से निर्मित चरण अमृत फूल माला पूरे विधि विधान से घर से ही बनवाकर हम लोग थाना पहुचवाते हैं ।

पूर्व प्रधान अरुण कुमार श्रीवास्तव के द्वारा शुरू की गई इस परंपरा को आज उनकी पत्नी मीरा श्रीवास्तव अपनी बेटी ज्योति श्रीवास्तव और उनके दो पुत्र रुद्र और वीर उत्साहित होकर निभा रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं