01 अक्टूबर 2023- ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के अन्तर्गत जनपद कोन ब्लॉक के मुजेहरा निवासी समाजसेवी ज्योति श्रीवास्तव के द्वारा अपनी टीम के साथ छेत्र मे वृहद सफाई अभियान में सक्रिय दिखाई दी ।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इच्छा के अनुरूप झाड़ू लगाकर साफ सफाई अभियान का शुभारम्भ आज से शुरू किया गया।
सभी ग्रामीण को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई उनके द्वारा कहा गया कि स्वच्छता निरंतर निभाया जाना वाला दायित्व है, निरंतर कार्य करते रहने की आवश्यकता है।
इस दौरान समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की जरूरत है। ज्योति ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की अपने जीवन में अपने घर में अपने मोहल्ले में अपने आसपास साफ सफाई रखने से स्वास्थ्य भी उम्दा रहता है बेहतर स्वास्थ्य अच्छे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग प्रदान करता है ।साफ सफाई करते रहने से शरीर भी स्वस्थ रहता है साथ में दवा पर खर्च भी कम होता है। समाजसेवीका ज्योति श्रीवास्तव के पति अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने सफाई के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वच्छता के प्रति विशेष लगाव रहा हैं। महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के उद्देश्य से ही देश में स्वच्छता के लिये देश वासियों के भीतर जो चेतना एवं स्वच्छता के प्रति सबके मन के अन्दर यह भाव जागृत हुआ हैं। और स्वच्छ भारत अभियान को निरंतर बढ़ाया जाय । इस अवसर पर पुष्पा सिंह
सरिता सिंह बेबी सुमन मीना देवी संगीता देवी इंदिरा निर्मला बबली देवी गुड़िया वर्मा सुनीता देवी किरण सिंह अनीता सिंह अमृता सिंह धर्मशिला सिंह कांति सिंह आदि लोग मौजूद रही।
कोन ब्लॉक के मुजेहरा कला में स्वच्छता मिशन को जन-जन तक पहुंचाने का लिया गया संकल्प
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5