समाचारमच्छरों के नाश के लिए 21 और मशीनों से किया जाएगा कोशिश

मच्छरों के नाश के लिए 21 और मशीनों से किया जाएगा कोशिश

*एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मंगवाई हैंड स्प्रे मशीन*

*वार्डो में तेजी से होगा एंटी लार्वा का छिड़काव,नपाध्यक्ष ने दिया निर्देश*

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने डेंगू और संचारी रोगों के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए शनिवार की सुबह सफाई नायकों को हैण्ड स्प्रे मशीन दिया है।बता दे नगर में तेजी से डेंगू के बढ़ते मामलों को देखकर नपाध्यक्ष ने वार्डो में एंट्री लार्वा के छिड़काव के लिए इक्कीस नई मशीन मंगवाई है।जिससे नगर के सभी वार्डो में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जायेगा।इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते नपाध्यक्ष ने कहा की डेंगू एवं संचारी रोगों के रोकथाम के लिए पालिका के संसाधनों में बढ़ोतरी की गई है।नगर के कई इलाकों में मच्छर जनित बीमारियों से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।जिसे देखते हुए आज इक्कीस नई हैंड स्प्रे मशीन मंगवाकर सफाई नायकों को दी गई है।इन मशीनों से नगर के सभीं वार्डो के गलियों में तेजी से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जायेगा।अभी तक पालिका द्वारा दो बड़ी सैनिटाइजेशन गाड़ियों और हैंड स्प्रे मशीनों के माध्यम से छिड़काव कराया जा रहा था।सफाई नायकों को आज से ही सभी वार्डो में एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के कड़े निर्देश दिए गए है।इस मौके पर सभासद अलंकार जायसवाल,ऋषभ जायसवाल, शिव सोनी, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,नंदकिशोर शर्मा,सफाई नायक मनोज,आशीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं