समाचारबच्चे की मौत के बाद अस्पताल कराया गया सील, मिर्जापुर

बच्चे की मौत के बाद अस्पताल कराया गया सील, मिर्जापुर

नाना की तहरीर पर पुलिस ने क्लीनिक संचालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

चार माह के शिशु के मौत होने पर परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना पर देर रात पहुंचे एसडीएम व सीओ ने झोलाछाप के क्लीनिक को कराया सील

हलिया मिर्जापुर….हलिया थाना क्षेत्र के हलिया बाजार स्थित एक क्लीनिक में झोलाछाप के गलत इलाज से चार माह के शिशु की मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार की रात झोलाछाप द्वारा गलत इलाज का आरोप लगाते हुए क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया और झोलाछाप के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे हंगामे की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ थानाध्यक्ष हलिया मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करते हुए आरोपित झोलाछाप को हिरासत में लेकर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर देर रात एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज सीओ मंजरी राव उक्त झोलाछाप के क्लीनिक पर पहुंचकर मृत शिशु के परिजनों से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम के निर्देश पर देर रात प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया ने झोला छाप के रजिस्ट्रेशन कागजात व सामानों को जब्त करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया। मृत बच्चे की तबीयत खराब होने पर ननिहाल के लोग इलाज करवाने चार दिन पूर्व झोलाछाप के क्लीनिक पर ले गए चार दिनों से उक्त झोलाछाप द्वारा इलाज किया जा रहा था हालत में सुधार नही होने पर स्वजनों ने अन्यत्र ले जाने की बात कही तो इलाज कर रहे झोलाछाप ने ठीक हो जाने का आश्वासन देते हुए इलाज करता रहा तथा मनमाने तरीके से रूपए ऐंठता रहा स्वजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत हो जाने के बाद जवाब दिया। इस संबंध में मृत शिशु के नाना कोटार गांव निवासी ने झोलाछाप के विरुद्ध गलत ढंग से इलाज करने मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार सुबह हलिया थाने में तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में

मुकदमा दर्ज कराया है।दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि बेटी प्रतिभा का चार माह का बच्चा बीमार हो गया जिसे हलिया निवासी कथित डॉक्टर के यहां दिखाने गया जहां अपनी डिस्पेंसरी में चार दिनों से बच्चे को भर्ती करके गलत इलाज कर पैसा कमाने के चक्कर में बार बार कहने के बाद बच्चों को अन्यत्र नही ले जाने दिया जिससे गुरुवार को बच्चे का शरीर काला पड़ जाने पर नाज़ुक स्थिति में हमें अन्यत्र जाने के लिए कहा मृतक की नानी का हाथ पकड़कर क्लीनिक से बाहर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर क्लीनिक संचालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं