डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा क्षेत्र के विकास कराने का समय आ गया है ।पवन के अनुसार अब क्षेत्रवासी खराब सड़क सरकारी जमीन कब्जा खनिज विभाग में अवैध वसूली किसी को विशेष व्यवस्था, व् अन्य के साथ असमानता जैसे तमाम कारनामे का जनता हिसाब करेगी । 8 मार्च 2017 को अधिकाधिक मतदान करके परिवर्तन लाने के उद्देश्य से व् क्षेत्र के साथ प्रदेश का चहुँमुखी विकास करने का इरादा मन बना चुकी है ।बीजेपी नेता डॉ पवन सिंह ने बताया कि केंद्र के साथ जब प्रदेश में समान विचार धारा की सरकार रहेगी तो दूरगामी परिणाम उम्दा व् सुखद अहसास कराने वाला होगा जिसे जनता अब करने वाली है। आज नगर विधान सभा में पवन कुमार सिंह ने कई इलाके में लोगो से मिलने का सिलसिला रत्नाकर मिश्र के साथ जारी रखा |बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विजय वर्गी के साथ विंध्याचल में दर्शन पूजन भी किया |
खराब सड़क जैसे तमाम कारनामे का जनता हिसाब करेगी-डॉ पवन कुमार सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5