समाचारअपना ज़िलामुख्य विकास अधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं...

मुख्य विकास अधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के बारे में ली जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने विकास भवन सभागार में जनपद में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी


मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्ण परियोजनाओं को तत्काल हैण्डओवर करना सुुनिश्चित करायें ताकि उसका उपयोग जन सामान्य के लिये किया जा सकें। लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्राचार्य आई0टी0आई0 मीरजापुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। मीरजापुर में निर्माणाधीन 50 सैय्यायुक्त बहुखण्डी चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य में धनराशि अवमुक्त न किये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

कार्यदायी उत्तर पुलिस आवास निगम लिमिटेड को अनुपस्थित रहने तथा कार्य में प्रगति न लाने पर शो-काज नोटिस जारी करने का निर्र्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, प्रभागीय वनाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्य की प्रगति खराब होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मीरजापुर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एकेडमिक बिल्डिंग को छोड़कर शेष कार्य प्रगति पर है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुये धनराशि होने के उपरान्त भी कार्य में लापरवाही बरतने प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार बताया गया कि मझवा विकास खण्ड में महाविद्यालय दिसम्बर में हैण्डओवर कर दिया जायेगा। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन 200 बैरक क्षमता के भवन में बताया गया कि बिल्डिंग की फिनिशिंग समय लग रहा है, मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कार्य पूर्ण कराते हुये हैण्डओवर किया जाय। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा कराये जा रहे कार्यो प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया गया। यू0पी0आर0एन0एम0 केे द्वारा समेकित विशेष माध्यमिक दिव्यांग विद्यालय के भवन निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर/किशोरी मीरजापुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मड़िहान, 39वी वाहिनी पी0ए0सी0 मीरजापुर में सेनानायक आवास, राजकीय पालीटेक्निक राजगढ़ का निर्माण आदि कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

थाना अहरौरा में 32 कार्मिको हेतु बैरक निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि 15 दिवसो में हैण्डओवर करा दिया जायेगा। अहरौरा-मड़िहान-लालगंज सम्पर्क मार्ग कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य कराया जा रहा हैं। मुख्य अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देेशित करते हुये कहा कि जो विभाग सी0एम0एस0आई0 पोर्टल पर इंट्री नही कर रहे है, इंट्री कराना सुनिश्चित करायें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि लेबरों व मशीनों की संख्या बढ़ाते हुये कार्य में तेजी लायें। उन्होने कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अधिशाासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, सहित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी व सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं