कछवां में लोहरापुर के पास अज्ञात अपाचे मोटरसाइकिल द्वारा भदोही निवासी मकोई लाल को टक्कर मारने से मकोइ की दर्दनाक मौत

107

आज दिनांकः16.12.2023 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लोहरापुर के पास अज्ञात अपाचे मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP66L0680 सवार सन्तलाल पुत्र मकोईलाल निवासी उमराहा महराजगंज थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब-28 वर्ष को टक्कर मार दी गयी, जिससे सन्तलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।