दिनांक 01.01.2024 को थाना सन्तनगर क्षेत्रांतर्गत सीरसी बन्धा पर घुमने आये राकेश बनवासी पुत्र तोलन बनवासी उम्र करीब-24 वर्ष निवासी हरदी बन्धा दुबार कलां थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वरा सेल्फी लेते समय फिसल कर सर के बल गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना संतनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर घायल उपरोक्त को सीएचसी लालगंज भेजा गया जहाँ डाक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । थाना
सन्तनगर पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
सीरसी बन्धा पर सेल्फी लेने के चक्कर में राकेश बनवासी की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5