समाचारसीरसी बन्धा पर सेल्फी लेने के चक्कर में राकेश बनवासी की...

सीरसी बन्धा पर सेल्फी लेने के चक्कर में राकेश बनवासी की मौत

दिनांक 01.01.2024 को थाना सन्तनगर क्षेत्रांतर्गत सीरसी बन्धा पर घुमने आये राकेश बनवासी पुत्र तोलन बनवासी उम्र करीब-24 वर्ष निवासी हरदी बन्धा दुबार कलां थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वरा सेल्फी लेते समय फिसल कर सर के बल गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व थाना संतनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर घायल उपरोक्त को सीएचसी लालगंज भेजा गया जहाँ डाक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं