दांती देवरी जंगल के पास मड़िहान-मीरजापुर मार्ग पर रोडवेज बस एवं पिकअप के बीच टक्कर तीन घायल

48

आज दिनांकः 05.01.2024 को सायंकाल थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत दांती देवरी जंगल के पास मड़िहान-मीरजापुर मार्ग पर रोडवेज बस वाहन संख्याःUP70ET9707 एवं पिकअप वाहन संख्याःUP32PN9651 के बीच टक्कर हो गई । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना मड़िहान पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल रोडवेज बस चालक- कमला, पिकअप चालक-रमजान पुत्र जहीर अहमद निवासी गणेशपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या, उम्र करीब 25 वर्ष तथा एक अन्य व्यक्ति को उपचार हेतु सीएचसी मड़िहान भिजवाया गया हैं जबकि अन्य लोग सुरक्षित है । चिकित्सकों द्वारा दोनो वाहनों के चालकों को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर मीरजापुर रेफर किया गया है जबकि घायल तीसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचारोपरान्त डिस्चार्ज कर दिया गया है । थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात/आवागमन को सुचारू रूप में लाया जा रहा है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।