समाचारदो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक लि०, मिर्जापुर मुख्यालय...

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक लि०, मिर्जापुर मुख्यालय में किया गया

उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि०, लखनऊ के प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से सेन्टर फॉर प्रोफेसनल इक्लेंस इन कोआपरेटिव बर्ड के आपरेशनल मैनुअल के अर्न्तगत गठित सेलेबस कमेटी द्वारा अनुमोदित वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, पाठ्यक्रम एवं कैलेण्डर वर्ष 2023-24 के अर्न्तगत जिला सहकारी बैंक लिए, गिर्जापुर के बी-पैक्स के अध्यक्षों / संचालकों को स्थानीय स्तर पर बी-पैक्स की नई बाईलॉज और भारत सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना “राहकार से समृद्धि” योजना पर 01 फरवरी से 02 फरवरी 2024 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला सहकारी बैंक लि०, मिर्जापुर मुख्यालय में बैंक सभापति डा० जगदीश प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में किया गया जिसमें मिर्जापुर के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता विपिन सिंह, सुशील कुमार मिश्रा ए०डी०सी०ओ०, गमता प्रजापति ए०डी०सी०ओ० एवं सौरभ अग्निहोत्री उपमहाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक लि० मिर्जापुर द्वारा सहकारी से समृद्धि, (CAS) (MIS) जन औषधि केन्द्र, एल०पी०जी० गैस वितरण, पेट्रोल पम्प, SHG/FPO द्वारा बी-पैक्स की सदस्यता, राशन की दुकान / केयर प्राइस शाप, जल जीवन मिशन, ५०पी०पी मॉडल, पी०एम० कुसुम, बहु-राज्यीय जैविक, निर्यात, बीज हेतु केन्द्रीय शीर्ष समितियो की सदस्यता एव बी-पैक्स के उपविधियों (Byelaws) की पशुपालन, मत्सपालन, सीधे वितरित के०सी०सी० ऋण के माध्यम से 3 प्रतिशत व्याज दर पर तथा कृषको के उत्थान एवं विकास के सम्बन्ध में प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी दी गयीं । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश चन्द्रा अनुभाग अधिकारी प्रशासन द्वारा किया गया गया तथा प्रशिक्षण में काफी संख्या में बी-पैक्स के अध्यक्ष जय शंकर तिवारी, तेज प्रताप सिंह, अशोक कुमार मौर्य उर्मिला देवी, माया देवी आदि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं