*सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस*
दिनांकः07.02.2024
*1. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.02.2024 को उप-निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी डंकीनगंज मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी मुन्ना यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी भटवा की पोखरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2. थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.02.2024 को उप-निरीक्षक नरेन्द्र यादव चौकी प्रभारी कजरहट व उप-निरीक्षक उदयनारायण सिंह कुशवाहा मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.मंगला पुत्र पुन्नू निवासी जमुहार थाना चुनार जनपद मीरजापुर, 2.पप्पू यादव पुत्र लुल्लुर यादव निवासी ऐबकपुर मोहाना थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3. थाना जमालपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः07.02.2024 को उप-निरीक्षक कुमार संतोष चौकी प्रभारी शेरवा मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी राजेश गौड़ पुत्र दशरथ गौड़ निवासी शेरवाँ थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4. थाना चील्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या की आरोपी अभियुक्ता गिरफ्तार —*
थाना चील्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.02.2024 को वादी अमर कुमार सरोज पुत्र स्व0बसन्तलाल निवासी वासदेवपुर थाना औराई जनपद भदोही द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध एकराय होकर दहेज की मांग को लेकर वादी की बहन को मानसिक रुप से प्रताड़ित करने एवं उसकी हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-24/2024 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष चील्ह को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः07.02.2024 को थानाध्यक्ष चील्ह-रीता यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना चील्ह क्षेत्र से नामजद अभियुक्ता-गीता सरोज पत्नी राजकुमार सरोज निवासिनी मवैया थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 10 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना पड़री-03
थाना लालगंज-01
थाना हलिया-02
थाना मड़िहान-02
थाना राजगढ़-02